Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]



Top 2 ways facebook full website android phone pe access karne ke.



आज हम जानेंगे की facebook desktop website andriod फोन पे कैसे access करते है,बोहोत से लोग andriod फ़ोन का use करते है,और socially active भी andriod फ़ोन पर ज्यादा लोग रहते है,जिनके पास laptop या computer होता है वो सब facebook की  full website acces कर पाते है (desktop site)।


लेकिन andriod users को  ये दिक्कत आती है ,क्योंकि facebook उसका  web version andriod फ़ोन को acces करने के लिए allow नहीं करता।इसका १ कारन भी है कि बोहोत से लोग fast intrenet का use नहीं करते तो desktop version load होने में time लगता है।


facebook full website on android phone - trueved.com
कभी कभी हमें extra features की आवश्यकता होती है पर हम उसका लाभ नहीं उठा पाते ,extra features के बारे में कुछ दिनों बाद पोस्ट जरूर करूँगा अभी फिलाल fb view andriod में कैसे acces करे ये जानते है।
में २ ways बता रहा हु आपको ,जो आपके लिए अच्छा work करे आप उसे use करे।


१)URL use करे :



ये काफि simple method है facebook full site load करने के लिए


*.आपका browser ओपन करे और यह url copy कर के वहा paste करके enter करे।


http://www.facebook.com/home.php


*.यह mobile website के जैसे ही ओपन होगी अगर आपने log in नहीं किया है। log in करने के बाद आप facebook का फुल version देख सकते है।


*.यह लिंक जो मैने ऊपर दी है वो bookmark में save करले क्योंकि आगे जाके फिरसे आपको ये url copy paste ना करना पड़े।



२)built function browser use करे :

कुछ browser में allready यह dekstop view function avilable होता है ,जैसे की google chrome browser।

*.browser ओपन करे और टॉप right corner पे दिए गये ३ डॉट्स पे क्लिक करे और वहा दिए गये request desktop site पे click करे।

*.फिर facebook page ओपन करे और हो गया आपका काम,आप फिर full facebook site use कर सकते है।


Tip:-  full facebook website use करते समय screen rotate कर ले,क्योंकि landscape mode में text और pictures का desktop view अच्छा होता है.


अगर आपको फिर भी कोई शंका है या problem आती है तो नीचे comment section में आप comment कर सकते है।


No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Design Colorlib