Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

Hi Friends,
आप ये पोस्ट पढ़ रहे है,इसका अर्थ है की Personal Development क्या है? ये आप गहराई से जानना चाहते हैं। अपने आप को बेहतर बनाना चाहते हैं। यह एक महत्वपूर्ण विषय है, जो इसे अच्छी तरह अपने जीवन मे उतार लेता है,उसका जीवन सुख से भर जाता हैं। तो चलिये What is Personal Development यह चीज़ आखिर है क्या जानते हैं

What is Personal Development in Hindi - trueved.com
What is Personal Development in Hindi - trueved.com


What is Personal Development (& why is it important) :-


पर्सनल डेवलपमेंट यह एक जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया हैं, यह लोगों को अपने strengths,skills और qualities को खोजने का एक बेहतरीन तरीका है, आपको लाइफ में अपने aim और goals पर विचार करना चाहिए। यही वजह है की,life के aims पूर्ण करने के लिए पर्सनल डेवलपमेंट महत्वपूर्ण होता हैं...

व्यक्तित्व विकास अगर आसान भाषा मे कहूँ तो ये आपके Quality of life के बारे मे हैं,यह आपकी प्रतिभा, क्षमता को विकसित करता हैं,आपके जीवन के लिए आवश्यक पैसा,जमा पूंजी जिसे हम human capital कहते हैं उसे कमाना,employabilty याने आपको मिलने वाली नौकरी/कामकाज को बेहतर करना इस मे मदत करता हैं। 


आपके dreams,aspirations,self-help को पूर्ण करने के लिए व्यक्तित्व विकास महत्वपूर्ण है। यह कोई पर्फेक्ट पर्सनल डेवलपमेंट की defination नहीं हैं,Wikipdedia पर इसकी defination दी गयी है पर काफी लंबी है, और समझने मे थोड़ी कठिन भी। इसीलिये,मैं तो बस आपको आसान भाषा मे समझाने की कोशिश कर रहा हूँ । यह इतना विशाल विषय है की जितना भी पढ़ा जाए, कहा जाए वो कम ही हैं। फिर भी हम इसे detail मे आज समझने की पूरी कोशिश करेंगे जिससे आपकी Quality of life improve हो। 

जैसा की मैंने आपको पहले ही कहा की पर्सनल डेवलपमेंट बहुत बड़ा विषय हैं इसमे कई चीज़ों का समावेश हैं जैसे की,
  • Improving Awareness
  • your Identity
  • Develop Potential
  • Develop Tilents

ये व्यक्तित्व विकास का एक overview है,और भी कई विषय और indepth जानकारी  है वह हम आगे देखेंगे। 
किन्तु उससे पहले आपको ये जानना जरूरी है की Personal Development और Personality Development मे क्या Diffrence हैं।

बहुत से लोग इसे एक ही समझते हैं,देखा जाए तो पर्सनल डेवलपमेंट एक प्रकार से Personality Development से जुड़ा हुआ अवश्य हैं,किन्तु दोनों मे फर्क हैं। तो चलिए जानते है वो फर्क क्या है। 

Personal Development Vs Personality Development in hindi


पर्सनल डेवेलपमेंट की defination हमने उपर जान ही ली अब जानते हैं पर्सनल डेवलपमेंट क्या होता हैं। 

Personality development मतलब खुद को सवारना,अपनी image को विकसित करना,अपने aim को develop करने के लिए self-confidence,ability to communicate,etiquette और  manners पे काम करना और उनको सुधारणा। कुल मिलाके अगर कहे तो Personality development  मे आप अपनी personal branding करते हैं,अपने आपको एक product की तरह बेचते हैं। 

आशा करता हूँ आपको  Personality development की defination समझ आ गयी होगी। 

मुझे पता है यह सुनने मे जरा अटपटा लगता हैं,पर अगर आप life को ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा की हर कोई किसी न किसी तरह खुद को बेच रहा हैं। हालाँकि इसमे कोई बुराई भी नहीं हैं,यह एक part of life हैं, जिसे हर किसिको अपने life मे निभाना  ही पड़ता हैं। 

अब अपने main टॉपिक पे आते हैं, तो आसान भाषा मे अगर मे कहूँ तो Personality development बहुत ही superfacial level पर हैं और पर्सनल डेवलपमेंट बहुत ही detailed और विशाल टॉपिक है,जिसमे मेहनत भी ज्यादा है पर यकीन मानिए उसका प्रभाव भी उत्तम हैं।

Personality development एक तरह से पर्सनल डेवलपमेंट का facial makeup करने जैसा हैं।और मेकअप तो मेकअप होता हैं,यह आपको बाहर से सुंदर अवश्य बनाता हैं पर अंदर से नहीं,जरूरी तो दोनों हैं आपको बाहर से भी सुंदर दिखना है और अंदर से भी। यही वजह है की पर्सनल डेवलपमेंट के लिए मैं ज्यादा excited रेहता हूँ क्योंकि ये आपको अंदर से मजबूत बनाता हैं। 

क्योंकि मेरा झुकाव अपनी इमेज बनाने मे नहीं जीवन प्रभावशाली बनाने मे हैं। 
मेरी भी आपसे यही request है की आप का focus personal image पर नहीं उसके impact पर होना चाहिए। 

Difference between Personality Development and Personal Development in hindi


दोनो विषय को diffrence chart मे समझाने की कोशिश मैंने की हैं। 

                                                            

Personal Development

  

Personality Development

                              
 
Improving Awareness 
          
Personal Image
                                            
 
Develop Potential

 
Aim Developing

 
Develop Tilents/Skills

 
Organized Pattern of Behaviors

 
Your Identity

 
Personal Branding


Human Capital

 
Ability to Communicate

 
Easy Employabilty 

 
Etiquette and Manners
 

तो दोस्तो जरूरी तो दोनों है हमारी life मे सिर्फ फर्क यह है की ,आपको अगर बहोत आगे बढ़ना हैं तो आपको  Personality development के साथ साथ Personal development पर भी काम करना पड़ेगा। 

Overview of 

Personal Development:-


ऊपर बताई गयी बातों के अलावा और भी कुछ important activities/Personal Development Tips हैं जैसे की,
  • Improving your career (अपना करियर बनाना)
  • Improving your self-knowledge (अपने आत्म-ज्ञान को तराशना)
  • Learning skills (नए स्किल्स सीखना उनको सुधारणा)
  • Building identity or self-esteem (अपने आत्म-सम्मान को बढ़ाना)
  • Developing strengths or talents (अपनी ताकत और टैलंट को निखारना)
  • Improving self-awareness (खुद के बारे मे जागरुक होना)
  • Identifying or improving your potential (अपनी क्षमता की पहचान करके सुधारना)
  • Building employability or (with) human capital (नौकरी और पैसे कमाना )
  • Enhancing lifestyle (अपनी लाइफ़स्टाइल को बेहतर करना)
  • Improve quality of life (लाइफ की क्वालिटी बेहतर करना)
  • Time-management (समय का नियोजन)
  • Working on your health (अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना)
  • Improving wealth (पैसा कमाना)
  • your social status (आपकी सामाज मे इज्जत बढ़ाना)
  • Fulfilling aspirations (अपनी इच्छाओ को पूर्ण करना)
  • Defining and executing personal development plans [PDPs] (व्यक्तिगत विकास की योजना बना कर उनपे काम करना) 
  • Improving social relations (सामाजिक संबंधों को सुधारणा)
  • Improve your emotional intelligence (अपनी भावनात्मक बुद्धि में सुधार लाना)
  • Spiritual development (आध्यात्मिक विकास करना)

  • अभी के लिए मैंने बस आपको पॉइंट्स बता दिये हैं आगे जाके हम इन सारे पॉइंट्स को डीटेल मे कवर करेंगे,मैं हर हफ्ते इस पोस्ट को update करता रहूँगा। मुझे पता हैं यह एक साथ पढ़ने मे बहुत ज्यादा लग रहा है पर मेरा यकीन मानिए अगर आप इस् पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और इस पर काम करना शुरू कर देंगे तो आप अपनी life मे बहुत improvement देखेंगे। 
    व्यक्तिगत विकास में किसी और के skills और व्यक्तित्व को improve करना भी हो सकता है। यह एक teacher या mentor की help से  भी  हो सकता है,(इसे training and coaching भी कहते हैं)
     

Newly invented Fields of Personal Development 2020:-

Newly-invented fields जैसे की:

  • Fitness (शरीर और बुद्धि का स्वास्थ्य)
  • Memory training (स्मरणशक्ति अभ्यास)
  • Beauty enhancement (सौंदर्य वर्धन)
  • Awareness training (जागरूकता अभ्यास)
  • Weight loss (वजन घटना)
  • Time-management techniques (समय प्रबंधन तकनीक)

Traditional practices जैसे की :

  • Yoga (योग)
  • Martial arts (सेल्फ-डिफेंस आर्ट्फोर्म)
  • Initiation ceremonies (दीक्षा समारोह)
  • Meditation (ध्यान करना)
  • Spirituality (आध्यात्मिकता)
  • Asceticism (संन्यास/वैराग्य)

तो दोस्तो जैसा की मैंने पहले कहा था ये एक बड़ा टॉपिक हैं,इसमे और भी कई fields हैं जो हमे बेहतर बनती हैं,सभी फील्ड्स पर आप एक साथ काम नहीं कर सकते हैं,मेरा सुझाव है की आपको जो पसंद आए ऐसे किसी एक field को चुने और फिर उस पे काम करे।


या फिर, आप के life conditions क्या हैं? 

आपके के हिसाब से अभी life मे क्या करना जरूरी हैं?

ये सवाल अपने आप से पूछे और उस पे काम करना शुरू कर दे। 


उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं, की अभी आप jobless हैं,या अभी-अभी आपने आपका education complete किया हैं।  तो आप Improving your Career पे अपना फोकस रखे,वो एक बार हो जाने के बाद आप हैल्थ फील्ड् के बारे मे जाने और अपनी health को improve करें (health और career साथ मे focus करे तो उत्तम रहेगा )। मैं तो केवल आपको सुझाव दे सकता हूँ,ये अब आपको देखना हैं की अभी आपके लिए क्या सीखना important हैं।


यह भी पढ़ें-

 

How to learn personal development:-


आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सीख सकते हैं,मेरे ख़याल से ऑनलाइन लर्निंग options ज्यादा है तो कई तरह की knowledge आपको मिलेगी,वही ज्यादा इस्तेमाल करे तो अच्छा हैं। 

A list of online personal development offerings for learning:-

  • Books (किताबे पढ़ना)
  • Reading Personal Development Blogs (व्यक्तिगत विकास से निगडित ब्लॉग पढ़ना,जैसे की trueved)
  • e-Learning programs (ई-लर्निंग ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म्स पे सीखना)
  • youtube (यूट्यूब पे सीखना)
  • Training workshops (प्रशिक्षण कार्यशाला मे पढ़ना)
  • Individual counseling (व्यक्तिगत सलाह लेना )
  • Life coaching (counselor से कोचिंग लेना)

तो दोस्तो ये थे कुछ पर्सनल डेवलपमेंट सीखने के तरीके,आपको कुछ और तरीके पता हो तो कमेंट जरूर करें।आपको पसंद आया हो तो, दोस्तो के साथ यह आर्टिकल  share जरूर करे। 

Conculsion- 

दुनिया मे sucessful और happy लोगो की संख्या बाकी लोगो से कम क्यों हैं ? 
क्या आपने कभी विचार किया हैं? 
अगर आप ध्यान से उनकी लाइफ देखेंगे तो आपको पता चलेगा की सिर्फ पढ़ाई करना,डिग्री प्राप्त करना ये सब सीमित है,वो कहते हैं न, 
Your degree is not enough 
इसीलिए 
जो जीवन मे बहुत अमीर हुए है successful हैं उन्होने पर्सनल डेवलपमेंट के किसी न किसी field मे महारत हासिल की हुई होती हैं,चाहे वो कोई skill हो या strength उस पे उन्होने बहुत काम किया हुआ होता हैं।

तो यह बात आप अपने मन मे गाठ बांध ले की, जीवन मे किसी भी field मे success पाना चाहते हैं तो आपको अपने ऊपर बहुत काम करना होगा। मैं समझ सकता हूँ ये इतने बड़े आर्टिक्ल पढ़ना,खुद पे काम करना बड़ा बोरिंग सा लगता हैं,पर मेरा यकीन मानिए लाइफ मे यही एक चीज़ है जो आपको आगे बढ़ाने मे मदत करती हैं,आपको एक बेहतर इंसान बनाती हैं। 

जिस प्रकार ठहरा हुआ पानी दूषित होकर कुछ काम नहीं आता उसी प्रकार ठहरा हुआ इंसान किसी काम का नहीं रेहता इसलिए मेरी request हैं आपसे आपका ये बोरिंग होने वाले स्वभाव को छोडकर अपने आप को बेहतर बनाने के बारे मे प्रयास करें। यदि आप इसको पूर्ण समर्पण से करेंगे तो आपको यह काम करने मे भी मजा आने लगेगा।
(यह  मेरा वयक्तिक विचार हैं आप इस से सहमत या असहमत हो सकते हैं इसमे कोई दोहराई नहीं,आपके इस विषय के बारे मे क्या विचार हैं कमेंट मे जरूर बताए,शायद मे भी आपसे कुछ और नया सीख जाऊ)। 

A Request-


कृपया अपने comments के through बताएं कि What is Personal Development in Hindi यह article आपको कैसा लगा
और, 
आपके पास कोई Hindi Motivational article, inspirational story, shayri या ऐसी कोई भी 
जानकारी है जो लोगो को हेल्प कर सकती है तो आप हमारे साथ share कर 
सकते हैं ,तो कृपया उसे अपनी फोटो और नाम के साथ trueved पर E-mail करें. 
हमारी Id है: trueved@gmail.com. 
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. 

Thanks!

1 comment:

Bottom Ad [Post Page]

| Design Colorlib