Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

सच्चा प्यार क्या है ?


प्यार तो सभी करते है अपनी जिंदगी में किसी ना किसी से,
पर क्या असल में सबका प्यार सच्चा होता है या बस वक्त के साथ साथ बदल जाये ऐसा प्यार होता है?
what is true love? यह तो आप सोचते ही होंगे.
आप भी एक बार सोचिये इस modern जिंदगी में आपका प्यार कहा exist करता है,
सिर्फ (love or true love).


sachha pyar kya hai - trueved
sachha pyar kya hai - trueved



क्या है सच्चे प्यार की परिभाषा? ( true love defination )


ऐसा प्यार जो अनंत काल (eternal) तक चलता रहे,
आज के कलयुग में यह समज पाना मुश्किल तो है पर नामुमकिन नहीं।
इसे और भी आसानी से कहा जाये तो एक सर्वश्रेष्ठ उदहारण देना चाहूँगा।
उससे पहेले अगर आपका जानना है की खुद से प्रेम भी क्यों जरूरी है तो निचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

Article- love yourself


चलिए अब उदहारण देखते है,
भगवान श्रीकृष्ण की कहानी कुछ ऐसी ही है,सभी श्रीकृष्ण की lovestory से मोहित है ,पर सभी को एक प्रश्न खाये जाता है की वो इतना सच्चा प्यार होने के बाद भी राधा से शादी क्यों नहीं कर पाये?
इस बात पर बोहोत survey हुआ है पर सबसे intresting discussion share कर रहा हु जिस्से की सच्चे प्यार की परिभाषा प्रतीत हो।

1)कृष्णा राधा के साथ शादी ना कर के यह सावित करना चाहते थे की शादी और प्रेम दोनों अलग है,प्रेम निःस्वार्थी भावना है और शादी किसीको दिया हुआ वचन है।

2)राधा कृष्णा से अलग नहीं है,शादी के लिए दो लोगो की आवश्यकता होती है पर प्यार में दो लोग भी एक है।

3)राधा-कृष्ण मानसिक (mentally) रूप से एकसाथ जुड़े हुए
 है,इसलिए हम राधा-कृष्ण का नाम लेते है, रुक्मिणी-कृष्ण नहीं।

आशा करता हु आप समज गए हो की की प्यार की सही परिभाषा क्या है (what is true love) ,सिर्फ पाना ही सब कुछ नहीं होता।
क्या हो अगर आपको आपका प्यार मिल जाये या फिर जिंदगी भर ना मिल पाये? आपको अपना मनोबल बढ़ाना होगा और प्यार की सही समज को भी समजना होगा।
   
वास्तविक बहुत कठिन है सच्चे प्यार को दिल में जिन्दा रखना ,पर ये प्रमाण (proof) है अंनत प्यार (eternal love) का की कुछ लोग ऐसे प्यार को निभाते है।
जिंदगी की सही समज जब हमें हो जाती है तब सिर्फ प्यार ही नहीं अन्य दुःख में हो रहा दर्द भी  सेहना आसान हो जाता है।

आशा करता हु आपको what is true love? यह concept समझ आ गया होगा, i hope  मेरा यह post आपको अपने सच्चे प्यार को और मजबूत करने में help करे। 

इसी से रिलेटेड हमारे आर्टिकल भी पढ़े।  

🔺 ARTICLE: 



आप हर किसीको खुश नहीं रख सकते

टॉप ३३ आचार्य चाणक्य के विचार in hindi

स्वयं से प्रेम क्यों जरूरी है?

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें
हमारी Id है: trueved@gmail.com.
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे

Thanks!

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Design Colorlib